मोबाइल फोन को हैक होने से कैसे बचाएं ( how to prevent your smartphone from hacking)
मोबाइल फोन को हैक होने से कैसे बचाएं ( how to prevent your smartphone from hacking):-
आपको तो पता ही है कि आजकल सभी के पास एक Smartphone होता ही है। छोटे से लेकर बड़ों तक फोन का Craze सभी में है और आपको पता ही होगा दुनिया में हर दिन लाखों cases ऐसे होते हैं जिनका relation data hacking से होता ही है। डाटा यानी कि कुछ आपकी personal details, aadhar details or bank details हो गई। personal details hack करने के बाद आपके बैंक अकाउंट से पैसे भी निकालेे जा सकते है और आपकी जो personal details है उसे किसी भी तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।
पर यह सब पता होने के बावजूद हमारे भारतीय लोग जो है ना वह data privacy को seriously नहीं लेते और पूरी दुनिया में भारत एक ऐसा देश है जिसमें काफी ज्यादा hacking attack होते ही रहते हैं तो इसीलिए आज के article में आपको फोन हैक हो जाने पर क्या करें और फोन को हैक होने से कैसे बचाएं इसके बारे में बताने वाले हैं।
दोस्तों कभीभी कुछ भी हो जाए कितनी भी मुश्किल परिस्थिति आ जाए पर फिर भी public WiFi को कभीभी यूज़ नहीं करना चाहिए। ज्यादातर लोग क्या करते हैं कि कभी बस में या ट्रेन में जाते वक्त बस स्टेशन पर या रेलवे स्टेशन पर जो फ्री वाईफाई होते हैं उन्हें यूज कर लेते हैं। उनको लगता है कि feee है use कर लेते हैंं। पर hacker जो होते हैं वह ज्यादातर open network means जो without password unlock WiFi होते हैं उन पर ज्यादा attack करते हैं तो अगर आपका फोन वाईफाई यूज करते वक्त किसी ने हैक कर लिया तो उसे पकड़ना नामुमकिन है। तो इसलिए public WiFi को कभी भी अपने फोन को कनेक्ट नहीं करना चाहिए और अपने फोन को हैक होने से बचाना चाहिए।
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो बिना कुछ पढ़े किसी भी Apps को Play Store से dawnload कर लेते हैं और जब वह app permissions मांगता है तो सभी permissions को allow कर देते हैं। तो यह सबसे ज्यादा आपकी privacy के लिए खतरनाक हो सकता है। क्योंकि यही app आपका data चुरा सकता है वह भी आपको बिना पता चले। समझिए कोई VPN app है और वह आपको location की permission मांग रहा है तो यह सही बात है क्योंकि location की तो जरूरत होती है VPN को, पर अगर वो storage, camera, aur microphone की permission मांग रहा है तो यह सोचने वाली बात है क्योंकि एक VPN app को camera aur storage की permission क्यों चाहिए। तो इसीलिए आपको थोड़ी सी सावधानी रखनी चाहिए और आपका फोन hack होने से बच सकता है।
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो अपने facebook, Instagram or Email id को 12345 या फिर abcde ऐसे password रखते हैंं। अगर किसी hacker ne आपके facebook ya email id को हैक कर लिया तो उसके के पास आपका सभी private data तो चला गया। इसीलिए आपके फोन को और important ID's को एक strong password set करना चाहिए। जैसे कि कुछ Alphabet और special signs के साथ आपको एक password set करना चाहिए
तो अभी तक आपने strong password set नहीं किया है तो आपको कोई हक नहीं है यह पूछने का कि phone ko hack
आजकल Play Store पर security या virus clear करने के लिए बहुत सारी apps आ गई है उन्हें कभी भी install नहीं करना चाहिए क्योंकि वह apps आपका ज्यादातर डाटा चुरा रही होती है। अभी-अभी भारतीय सरकार ने जो apps को ban किया था, उनमें कई सारी security apps भी थी जैसे कि most dawnloaded app 'Security 360°'
Comments
Post a Comment